ममता के मंत्री बनर्जी प्रेस कांफ्रेंस में रो पड़े

ममता बनर्जी को राजनीतिक झटका

पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के मंत्री राजीव बनर्जी प्रेस कांफ्रेंस में अपने त्यागपत्र के बारे में बात करते- करते रो पड़े. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिना उन्हें पूर्व सूचना दिए उनका विभाग बदल दिया था, जिससे वह आहत थे. 

राजीव बनर्जी ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री  ममता बनर्जी को भेजने  के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर अपना त्यागपत्र सौंप दिया.इसके बाद वह पत्रकारों से बात करते-करते रो पड़े. 

राजीव बनर्जी  ने कहा कि कुछ सहकर्मियों की बातों से उन्हें मानसिक रूप से आघात पहुंचा. वह किसी के प्रति व्यक्तिगत आक्रमण नहीं करेंगे. उनका हृदय व्यथित है. मुझे नहीं मालूम था कि कठोर निर्णय लेना पड़ेगा. यदि किसी को दुःख पहुंचाया है तो उन्हें माफ करें. जब तक जिंदा रहेंगे, लोगों के लिए काम करते रहेंगे. लोगों के लिए काम करना चाहते हैं. मुझे नहीं मालूम कि उन्हें प्लेटफार्म मिलेगा, लेकिन वह लोगों की सेवा करते रहेंगे.

राजीव बनर्जी ने कहा,” मैं सीएम का धन्यवाद देता हूं. सहकर्मी के रूप में काम का अवसर दिए हैं. सीएम के प्रति आभारी हूं. यदि किसी का योगदान है, तो वह ममता बनर्जी का योगदान है.  मन में वेदना को लेकर यह निर्णय लिया हूं.”

उन्होंने कहा,  “मैं मंत्री या विधायक के रूप में जन्म नहीं लिया हूं. लोगों के बीच काम के माध्यम से छाप छोड़ने की कोशिश किया हूं. वही बड़ी बात है. जिस-जिस विभाग के मंत्री के रूप में काम किया. बंगाल के लोगों के हित में दायित्व का पालन किया हूं. सिंचाई विभाग से हटा दिया गया था. विभाग बाँटना  करना पूरी तरह से सीएम का अधिकार है. मुझे टीवी में देखना पड़ा था कि सिंचाई विभाग से हटा दिया गया था. उसके अगले दिन ही यह निर्णय लिए थे कि वह मंत्री पद छोड़ देंगे. वह पार्टी कर्मी के रूप में काम करना चाहते हैं.”

राजीव बनर्जी हाल ही में ममता सरकार से त्यागपत्र देने वाले तीसरे मंत्री हैं. उनका त्यागपत्र मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए राजनीतिक झटका माना जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

seven + 20 =

Related Articles

Back to top button