लखनऊ पुलिस ने पूर्व कुलपति रूप रेखा वर्मा घर में नज़रबंद किया
लखनऊ विश्वविद्यालय की पूर्व कुल पति प्रोफ़ेसर रूप रेखा ने कहा है कि पुलिस ने उन्हें हाथरस कॉंड को लेकर योगी सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन में शामिल नहीं होने दिया।
एक वक्तव्य में उन्होंने कहा कि, “आज क़रीब 2 बजे दोपहर मुझे आज के प्रोटेस्ट में शामिल न होने का नोटिस पुलिस द्वारा दिया गया और तब से अभी तक पुलिस की टुकड़ियाँ मेरे घर पर तैनात हैं।”
इससे पहले उन्होंने घोषणा की थी कि, “योगी ने FIR कराई कि जो लोग हाथरस केस पर ‘बवाल’ कर रहे हैं वो जातिगत दंगा कराने की साज़िश कर रहे हैं।
योगी सरकार के इस धमकी भरे क़दम के जवाब में हम लोग 8 अक्टूबर को एक बार फिर सड़क पर प्रोटेस्ट करेंगे।
हाथरस केस में बलात्कारियों और क़ातिलों को तरह तरह से बचाने की कोशिश के ख़िलाफ़। जय लोकतंत्र।”