कनाडा में भी बसता है एक लखनऊ !!!


क्या आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से इतर भी कोई लखनऊ हो सकता है। नहीं, तो हम दिखाते हैं आपको इस‌ दूसरे लखनऊ की झलक कनाडा में.

लखनऊ का नाम लेते ही आपके ज़ेहन में बरबस नवाबों का शहर, भूल भुलैया, रेजीडेंसी, चिकन के कपड़े और कवाब़ पराठे आदि के अक्स उभर जाते होंगे।

भारत के सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी है लखनऊ जो कभी अवध के नवाबों की थी।

मगर क्या आप जानते हैं कि इस लखनऊ से इतर भी कोई लखनऊ हो सकता है। नहीं, तो हम दिखाते हैं आपको इस‌ दूसरे लखनऊ की झलक।

ये है कनाडा के ओंटारियो राज्य का एक छोटा मगर खूबसूरत शहर लखनऊ। ये सभी चित्र फेसबुक मित्र बड़े भाई Anil Shukla जी की वाल से लिए गए है। करीब बारह सौ की आबादी वाले इस लखनऊ के प्राकृतिक सौन्दर्य की छटा देखते ही बनती है।

इस शहर को लखनऊ नाम दिया कैंपबेल साब ने। कैंपबेल साब को लखनऊ से इतना‌ दिली लगाव हो गया कि उन्होंने वापस जाकर एक नया लखनऊ ही बसा दिया।

यहां लखनऊ में ठाकुरगंज के पास एक सड़क का नाम इन्हीं कैंपबेल साब के नाम पर कैंपबेल रोड पड़ा था। अगर अब बदल न गया हो तो।


तो मित्रों अगर अब कभी कनाडा जाना हो तो ओंटारियो के इस लखनऊ को देखना मत भूलिएगा।

प्रस्तुति : राजीव तिवारी, बाबा

Leave a Reply

Your email address will not be published.

4 × four =

Related Articles

Back to top button