करीना कपूर ने बंगाल में तबाही की तस्वीरें शेयर की
पश्चिम बंगाल (West Bengal) और ओडिशा के कई हिस्सों में तबाही मचाने वाले अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान अम्फान (Amphan) के कारण करीब 72 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही तूफान के कारण कई मकान भी नष्ट हो गए हैं. इस बात को लेकर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने पोस्ट शेयर की है, जो सबका खूब ध्यान खींच रही है. अपनी पोस्ट के जरिए करीना कपूर ने अम्फान के कारण पश्चिम बंगाल में हुई तबाही की कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसमें गिरे हुए पेड़, टूटी हुईं गाड़ियां, सड़कों पर पानी भरा हुआ, घायल जानवर नजर आ रहे हैं. करीना कपूर द्वारा साझा की गई ये तस्वीरें सबका खूब ध्यान खींच रही है.
पश्चिम बंगाल (West Bengal) से जुड़ी इन फोटो को शेयर करते हुए करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने लिखा, “हम सबको सोचने की जरूरत है.” एक्ट्रेस ने तबाही की तस्वीरों के साथ एक फोटो शेयर की, जिसमें लिखा था, “बनाना ब्रेड से हो चुके हैं. जूम कॉल्स. पजामे में रह रहे हैं. सुबह 5 बजे सो रहे हैं. नेटफ्लिक्स और चिलिंग. कुकिंग डेमो, नेटफ्लिक्स पर कोई नया शो नहीं है. कोरियर बंद हो चुका है. कोई घरेलू उड़ाने नहीं उड़ रही हैं. जिम भी बंद है. बहुत बोर हो चुके हैं. कोई हेयरकट अपोइनमेंट नहीं है. फ्राइडे नाइट को याद कर रहे हैं.” इसके साथ ही उन्होंने एक और फोटो शेयर की, जिसमें लिखा था, “आपकी समस्याएं क्या हैं?”
बता दें कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने आखिरी की इन दो फोटो के जरिए तंज कसने की कोशिश की है, क्योंकि अकसर लॉकडाउन के बीच लोग यही सोचते नजर आ रहे हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल और ओड़ीशा जैसे राज्यों के निवासियों को चक्रवाती तूफान से मची तबाही झेलनी पड़ रही है. बता दें कि बुधवार को पश्चिम बंगाल में अम्फन (Amphan) तूफान ने भारी तबाही मचाई. हजारों घरों को तहस-नहस कर दिया. इसके साथ-साथ हजार से अधिक पेड़ उखड़ गए और सैकड़ों बड़ी इमारतों को नुकसान पहुंचा है. कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में हवा की रफ्तार 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रही.