इरफ़ान खान को एक चित्रकार की श्रद्दांजलि

अचिन्त्य कुमार ओझा

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता  इरफान खान मात्र तिरपन साल की उम्र में  निधन हो गया है. वह  लंबे समय से एक दुलर्भ किस्म के कैंसर से जंग लड़ रहे थे. एक्टर को दोपहर 3 बजे वर्सोवा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इरफान खान  को दो साल पहले पता चला था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं.

इरफान ने अपनी बेजोड़ अदाकारी से अपनी हर भूमिका को दर्शकों के दिलों में अविस्मरणीय बना दिया था। अपनी बिल्कुल  अलग पहचान रखने वाले इस अद्वितीय कलाकार का इस तरह असमय जाना एक ऐसा खालीपन दे गया है,जिसकी भरपाई आसान नहीं है। भारी मन से अपने रेखा चित्र के माध्यम से इस महान कलाकार को श्रद्दांजलि !🙏🏻

अचिंत्य कुमार ओझा पेशे से वक़ील हैं और चित्रकारी उनका शौक़ 

 

  

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

twenty − eight =

Related Articles

Back to top button