विपक्ष से आहत उपसभापति हरिवंश का उपवास खत्म

नई दिल्ली। राज्यसभा में किसानों से जुड़े बिलों को लेकर जमकर हुए हंगामे के दौरान विपक्ष के कई सांसदो के उपसभापति हरिवंश के चेयर तक पहुंच कर रूल बुक फाड़ने और माइक तोड़े जाने व विपक्षी सांसदों द्वारा किए गए इस अपमान से हरिवंश काफी आहत हुए।

और उन्होंने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को चिट्ठी लिखते हुए एक दिन के उपवास पर जाने का फैसला किया।

उनका उपवास आज बुधवार को उस समय खत्म हुआ जब लोकसभा में जेडीयू सांसद ललन सिंह दिल्ली में पार्टी के अन्य सांसदों के साथ उनके आवास पर पहुंचकर हरिवंश को जूस पिलाई और उनका उपवास तुड़वाया।

गौरतलब है कि कल सुबह हरिवंश निलंबित सांसदों के लिए चाय लेकर संसद भवन परिसर पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

18 + twenty =

Related Articles

Back to top button