श्रद्धा रखो
संत विनोबा का संदेश है – श्रद्धा रखो। इस संबंध में विनोबा का एक किस्सा प्रचलित है।
“हमारा ईश्वर के अस्तित्व पर विश्वास नहीं है।” एक युवा ने विनोबा जी से कहा।
“तुम्हारी माँ है न ?”
“जी हाँ, है।”
“मां पर विश्वास है न ?”
“जी हाँ!”
“तो बस है उतना। देखो, तुम्हारी भगवान पर श्रद्धा भले न हो, भगवान तुम पर रखता है।”
खामोशी छा जाती है।
https://mediaswaraj.com/vinoba-was-modern-representative-of-the-sage-tradition-usha-bahn/
फिर से उस जवान से विनोबा जी पूछते है – “न्यूयार्क शहर तुमने देखा है ?”
“जी नहीं!”
“फिर कैसे मानते हो कि न्यूयॉर्क नाम का शहर है ?”
“जिन्होंने न्यूयार्क देखा है, उनसे सुना है।”
“यानी जिन्होंने वह शहर देखा है, उन पर तुम्हारा विश्वास है। वैसी ही श्रद्धा उन साधु-संतों पर रखो, जिन्होंने ईश्वर का दर्शन किया है।”
मैत्री, ब्रह्म विद्या मंदिर, पवनार, वर्धा