हाथरस कांड : सबूत मिटाने और धमकाने पर मुक़दमा कब होगा?
मुख्यमंत्री योगी को आशंका है कि हाथरस कांड के पीछे कोई अंतरराष्ट्रीय साज़िश है। इस सिलसिले में मुकदमें दर्ज करके गिरफ़्तारी भी शुरू हो गयी है।
https://mediaswaraj.com/hathras-scandal-sit-submitted-report-to-up-government/
हाथरस कांड में सबूत मिटाने और पीड़ित को धमकाने की खबरें आयी हैं लेकिन पुलिस इस पर हाथ पर हाथ धरे बैठी है। राम दत्त त्रिपाठी पूछ रहे हैं कि आखिर कब इन पर मुकदमा होगा।