एटा में वकील परिवार पर पुलिस अत्याचार पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई
उत्तर प्रदेश के एटा ज़िले में पुलिस ने एक सरकारी वकील का घर जबरन ख़ाली काराया और अधिववक्ता परिवार के साथ अत्याचार किया. अधिवक्ता परिवार के कई सदस्यों को जेल भी भेजा गया.
प्रशासन के दबाव पर ज़मानत भी नहीं मिली.
बताया जाता है ज़िला प्रशासन ने यह सारी बर्बरतापूर्ण कार्यवाही सत्ताधारी दल के एक दबंग नेता के इशारे पर की.
सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का
कौंसिल के पत्र पर चीफ़ जस्टिस का आदेश सुनिये उत्तर प्रदेश बार कौंसिल चेयरमैन जानकीशरण पांडेय के साथ राम दत्त त्रिपाठी की विशेष चर्चा