कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में तीन लाख नए केस, 703 लोगों ने गंवाई जान
Covid Cases in India: देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 3 लाख 47 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मरीज पाए गए हैं. इस समय देश में कोरोना एक्टिव केस 20 लाख से अधिक ह गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,47,254 नए केस आए हैं. और जहां 2,51,777 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं कोरोना वायरस से 703 लोगों की जान चल गई हैं.
Covid Cases in India: देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 3 लाख 47 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मरीज पाए गए हैं. इस समय देश में कोरोना एक्टिव केस 20 लाख से अधिक ह गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,47,254 नए केस(Covid Cases in India) आए हैं. और जहां 2,51,777 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं कोरोना वायरस से 703 लोगों की जान चली गई है.
गौरतलब है कि आज कल से देश में 29,722 से अधिक मामले आए हैं. जहां कल कोरोना के 3,17,532 नए मामले आए थे. इस समय डेली पॉजिटिविटी रेट 17.94 फीसदी और साप्ताहिक संक्रमण दर 16.56 फीसदी हो गई है.
आपको बताते चलें कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 46,197 नए कोरोना के मामले आए हैं. वहीं तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 28,561 नए मामले आए हैं. अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां कल 12306 कोरोना मरीज मिले थे. बहरहाल इस समय देश में अबतक 160.43 करोड़ वैक्सीन लग चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कल कोरोना वायरस के लिए 19,35,912 सैंपल टेस्ट किए गए थे.