बाकी समझते बूझते रहिएगा, इन आंकड़ों को जेहन में रखिये
इंदु भूषण पांडेय, पत्रकार, अयोध्या से
कोरोना का पहला केस देश में 30 जनवरी को मिला था केरल में।
★पहला लॉक डाउन 24 मार्च को घोषित किया गया।
★30 जनवरी से 24 मार्च के बीच देश में कोरोना के कुल 571 मरीज थे।
★ 21 दिन का पहला लॉक डाउन 25 मार्च से शुरू होकर 14 अप्रैल को जब खत्म हुआ तो देश में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामले 10919 हो गए।
★फिर शुरू हुआ दूसरा फेज 19 दिन का। 15 अप्रैल से शुरू हुआ यह दूसरा आज पूरा हो गया तो आज देश में कुल कोरोना पॉजिटिव मामले 40,263 हो गए हैं।
★आज लॉक डाउन सेकेंड फेज के आखिरी दिन 3 मई को बढ़े हैं कोरोना के 2487 मामले।
★ तीसरा फेज 2 सप्ताह का घोषित करने के साथ ही जो और कुछ हो रहा है उसमें जो सबसे अहम है वह यह कि “लाल इलाके” से लोग बड़े पैमाने पर एक दूसरे इलाके में पहुंचाए जाएंगे। इनकी संख्या करोड़ों में है।
@ असल जंग अभी शेष है, फिलहाल आप….
*लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करिये*
*खुद को सचेत और सुरक्षित रखिये*