तिरुपति बालाजी मंदिर में कोरोना का विस्फोट
(मीडिया स्वराज़ डेस्क )
विश्व प्रसिद्ध तिरुपति तिरूमला बालाजी मंदिर में कोरोना का विस्फोट हो गया है. अब तक इस मंदिर के सौ से अधिक कर्मचारी पुजारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.
लॉक डाउन के बाद मंदिर को 11 जून को खोला गया था, जिसे कोरोना विस्फोट होने पर बंद करने की मांग उठ रही है. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल के मुताबिक मंदिर में कोरोना विस्फोट होने पर 3,569 कर्मचारियों और पुजारियों की कोरोना जांच की गई, जिनमें से 105 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
चित्तूर ज़िला प्रशासन उन श्रद्धालुओं की कोरोना जांच कर रहा है जो हाल ही में मंदिर में दर्शन करने आए थे.
तिरुपति में अब तक एक हज़ार कोरोना मरीज़ों का पता चल चुका है और संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है.
पहले कुरनूल ज़िले में प्रसिद्ध श्रीसायलम मंदिर के भीतर 32 कोरोना मरीज़ मिले थे.