उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी का सहारनपुर से प्रयागराज तक अभियान

प्रयागराज में संगम स्नान, शंकराचार्य स्वरूपानंद से भेंट

श्रीमती गांधी ने कहा कि गन्ना किसानों का 15 हजार करोड़ का बकाया नहीं मिला। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दो हवाई जहाज 16 हजार करोड़ रूपये में खरीदे गये हैं इस सरकार से।

प्रियंका गांधी ने आगे कहा,”जो इस देश को बेंच डालता है जो हवाईअड्डे, रेलवे, एलआईसी, बीएसएनएस, एमटीएनएल, बीएचईएल, सेल, ओएनजीसी बेंच रहा है, उससे आप क्या उम्मीद रखते हैं। क्या उम्मीद रखते हैं।”

श्रीमती गांधी ने किसानों से अपील की कि,”अब समय आ गया है, आप जागिये, पीछे मत हटिए। आपने आन्दोलन शुरू किया है यह आपके अस्तित्व का आन्दोलन है। यह आपकी जमीन का आन्दोलन है। एक भी कदम पीछे मत हटिये। हम आपके साथ खड़े हैं आपके साथ लड़ेंगे। जब तक यह कानून रद्द नहीं होंगें, तब तक हम पीछे नहीं हटेंगे।”

उन्होंने कहा,”अगर कांग्रेस की सरकार आयेगी तो यह कानून रद्द किये जायेंगे। आपको उपज का समर्थन मूल्य मिलेगा। आपकी मदद के लिए कानून बनेेंगे, आपको पीसने के लिए नहीं बनेंगे। हम आपके दिलों के साथ, आपके जीवन के साथ राजनीति नहीं करेंगे। आपका बंटवारा करके धर्म के नाम पर, जाति के नाम पर, आपको अलग करके आपको तोड़ेंगे नहीं, आपको जोड़ेंगे”

अपना भाषण समाप्त करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा,”आप खड़े होइये, हिम्मत बनाइये, हम आपके साथ हैं- जय जवान जय किसान। जय जवान जय किसान, जय जवान जय किसान”.

देखना है कि प्रियंका गांधी के इस उत्तर प्रदेश अभियान से कांग्रेस पार्टी के लिए कितना जन समर्थन जुटा पाती हैं. 

picture of Ram Dutt Tripathi
राम दत्त त्रिपाठी , पूर्व संवाददाता , बीबीसी

राम दत्त त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार, लखनऊ

कृपया इसे भी पढ़ें :

गांधी का रास्ता

Previous page 1 2 3 4 5 6

Leave a Reply

Your email address will not be published.

eighteen − seventeen =

Related Articles

Back to top button