उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी का सहारनपुर से प्रयागराज तक अभियान

प्रयागराज में संगम स्नान, शंकराचार्य स्वरूपानंद से भेंट

इस समय पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राकेश टिकैत की अगुवाई में किसान संघर्ष की राह पर हैं.  एक तरफ़ भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने  ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर किसानों का मोर्चा लगा रखा है. दूसरी तरफ कांग्रेस किसान आंदोलन को फैलाने की कोशिश में लगी है।

राकेश टिकैत  रो पड़े
क्यों रो पड़े राकेश टिकैत

प्रियंका गांधी के उत्तर प्रदेश अभियान के तहत कांग्रेस  हर जिले के बड़े गांवों से जय जवान-जय किसान अभियान चला रही रही है।किसान आंदोलन से हिंदू मुस्लिम समुदाय की दरार काम हुई है. अब  कांग्रेस इस अभियान से किसान जातियों हिन्दू मुस्लिम जाटों और गुर्जरों में पैठ बनाने की कोशिश कर रही है. 

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पश्चिमी यूपी और तराई के जिलों में प्रियंका गांधी का उत्तर प्रदेश अभियान मजबूती से अभियान चलेगा.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभियान में करेंगे शिरकत

10 दिवसीय जय जवान-जय किसान अभियान में यूपी समेत देश के कई बड़े नेता शामिल होंगे। निर्मल खत्री, प्रमोद तिवारी, हरेंद्र मलिक, इमरान मसूद, राजबब्बर, दीपक सिंह,  नसीमुद्दीन सिद्दीकी, राकेश सचान, प्रदीप आदित्य जैन 

सचिन पायलट, रणदीप सुरजेवाला, हार्दिक पटेल, नवजोत सिंह सिद्धू, दीपेंद्र हुड्डा, मीम अफजल, बेगम नूर बानों, पीएल पुनिया, प्रदीप माथुर, राशिद अल्वी, इमरान मसूद, बॉक्सर विजेंदर सिंह, जाने ने शायर इमरान प्रतापगढ़ी, पंकज मलिक, विश्वेंद्र सिंह, प्रवीण एरन, आचार्य प्रमोद कृष्णन, जफर अली नकवी, अरुण यादव, आरके चौधरी, विनोद चतुर्वेदी, विवेक बंसल, सर्वराज सिंह, आरपीएन सिंह, मो. मुकीम, संजय कपूर, हफीजुर्रहमान, युसुफ अली तुर्क, गजराज सिंह, राजकुमार वेरका और मुहम्मद जावेद समेत कई बड़े नेता जिलावार कार्यक्रमों में शामिल होंगे। साथ ही साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा विभिन्न जिलों में हिस्सा लेंगी। 

Previous page 1 2 3 4 5 6Next page

Leave a Reply

Your email address will not be published.

12 + eighteen =

Related Articles

Back to top button