अख़बारों की प्रात: चर्चा में चीन, नीतीश और नयी शिक्षा नीति
सुप्रभात जनादेश में मंगलवार को सुबह नयी दिल्ली से हरजिंदर, लखनऊ से रामदत्त त्रिपाठी और अम्बरीष कुमार और कलकता से प्रभाकर मणि तिवारी ने खबरों का अवलोकन और विश्लेषण किया।
यह देश में अनोखा कार्यक्रम है जहां कई सीनियर पत्रकार सामूहिक रूप से देश के विभिन्न इलाकों और विदेश के अख़बारों की ख़बरों पर गहन चर्चा करते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=jf7ETY1fi18&feature=youtu.be