भाजपा के पास बिहार में चेहरा नहीं : तेजस्वी
राष्ट्रीय जनता दल के नेता और महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा के लिए भाजपा के घोषणापत्र पर कहा कि भाजपा के पास चेहरा नहीं है।
वित्त मंत्री द्वारा विज़न डॉक्यूमेंट जारी कराया जा रहा है यानी इनके पास कोई चेहरा नहीं है।
वित्त मंत्री से पूछिए कि बिहार को सवा लाख करोड़ का पैकेज कब और कैसे मिला। पूछिए कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला..क्या मिलेगा?
तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश जी कहते हैं कि पैसा कहां से आयेगा।
एक तरफ कहते हैं कि बिहार सरकार के पास पैसा नहीं है, दूसरी तरफ कहते हैं कि वो नौकरी देंगे, बेरोज़गारी भत्ता देंगे।
उनका स्पष्ट बयान सामने नहीं आ रहा है। अगर बिहार सरकार के पास पैसा नहीं है तो उन्होंने 15 साल क्या किया?:
राजद नेता ने कहा कि बिहार सरकार ने बजट का केवल 60% खर्च किया है।
लोग नीतीश जी से ये ही सवाल पूछ रहे हैं कि आपने कोरोना, बाढ़ में अपना मुँह मोड़ लिया तो अब आप किस आधार पर वोट मांगने आ रहे है।