दलित होने की सजा
उत्तर प्रदेश में हाल ही में दलित समुदाय के साथ उत्पीड़न, मारपीट, घर जलाने और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की अनेक घटनाएँ हुईं. लेकिन राज्य मुख्यालय से इन शर्मनाक घटनाओं के बारे में कोई ऐसी कार्यवाही नही की गयी, जिससे अत्याचार करने वालों को सबक़ मिलता. आज़मगढ़ में तो दलित समुदाय पर अत्याचार करने वाले पुलिस के ही लोग थे, जिन पर उनकी सुरक्षा और न्याय की ज़िम्मेदारी है.
आजमगढ़ के रौनापार थाने में एक जगह है पलियागांव..यह गांव इन दिनों सुर्खियों में है..पिछले हफ्ते छेडछाड़ की एक घटना के बाद से इलाके पर पुलिस का कहर ऐसा टूटा कि इंसानियत भी शर्मसार है…सुनिए एक महिला की आपबीती