विज्ञान पर हिंदी पाठकों के लिए एक ज़रूरी किताब

विज्ञान
पंकज प्रसून, वरिष्ठ पत्रकार

इन दिनों हिन्दी में लोक विज्ञान की पुस्तकें नहीं के बराबर प्रकाशित होती है ।

जो प्रकाशित होती हैं वे या तो आम पाठक की समझ से बाहर होती हैं या उनमें ऐसी सामग्री होती है जो जनोपयोगी नहीं होतीजिसकी वजह से पाठक खुद को उनसे जुड़ा हुआ नहीं पाता।

डॉ दीपक कोहली की इस पुस्तक विज्ञान की नई दिशाएं को पढ़कर हिन्दी का औसत पाठक भी विज्ञान की पेचीदगियों से वाक़िफ तो हो ही जायेगा, उसे यह भी पता चलेगा कि उसके अपने दैनिक जीवन में विज्ञान की कितनी अहमियत है।

साथ ही हर रोज़ इस्तेमाल किये जानेवाले मसालों के बारे में जानकारी मिलेगी कि वे सेहत के लिये जरूरी चीजें हैं।

यहां तक कि पान भी बेहतरीन चीज़ है।

पुस्तक की भाषा बिल्कुल सरल और सुग्राह्य है। जिसके लिये इसके लेखक डॉ दीपक कोहली बधाई के पात्र तो हैं ही,उनका हौसला अफजाई भी करना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी उपयोगी पुस्तकें लिखने का उनका यह सिलसिला जारी रहे ।

विज्ञान की नई दिशाएं

लेखक – डॉ दीपक कोहली

पृष्ठ संख्या -272

 मूल्य–   550 रुपये

प्रकाशक – रश्मि प्रकाशन

204,सनशाइन अपार्टमेंट,बी-3 बी-4

कृष्णा  नगर  लखनऊ–  226023  

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

5 × 2 =

Related Articles

Back to top button