UP चुनावों पर भारी न पड़ जाये कोरोना का डंक, अखिलेश की पत्नी-बेटी कोरोना पॉजिटिव

उन्होंने लिखा है, मैंने कोविड टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है. मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे हैं. अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है. हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं.

बीएसपी सांसद के बाद कन्नौज की पूर्व सांसद व अखिलेश की पत्नी भी पॉजिटिव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति में कोरोना का डंक महंगा साबित हो सकता है. मंगलवार को बीएसपी सांसद दानिश अली के कोरोना संक्रमित होने के बाद आज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी व कन्नौज की पूर्व सांसद डिंपल यादव के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई है. डिंपल ने खुद अपने ट्वीटर हैंडल से यह खबर शेयर की है.

उन्होंने लिखा है, मैंने कोविड टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है. मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे हैं. अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है. हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं.

बता दें कि डिंपल यादव के साथ उनकी बेटी भी कोरोना पॉजिटिव हो चुकी हैं. ऐसे में अब तलवार समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के स्वास्थ्य पर भी लटक रही है. यही नहीं, इससे यूपी चुनावों को लेकर उनकी विजय रथ यात्रा की रफ्तार पर भी असर पड़ने की संभावनायें जताई जाने लगी हैं.

यूपी चुनावों पर कहीं भारी न पड जाये कोरोना का डंक, अखिलेश की पत्नी और बेटी कोरोना पॉजिटिव
डिंपल यादव के साथ उनकी बेटी भी कोरोना पॉजिटिव हो चुकी हैं. ऐसे में अब तलवार समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के स्वास्थ्य पर भी लटक रही है. यही नहीं, इससे यूपी चुनावों को लेकर उनकी विजय रथ यात्रा की रफ्तार पर भी असर पड़ने की संभावनायें जताई जाने लगी हैं.

हालांकि, अखिलेश यादव की पत्नी और बेटी को कोई गंभीर सिमटम नहीं हैं, इसके बावजूद शुरुआती जांच में दोनों पॉजिटिव आई हैं. इसके बाद अब यादव परिवार और समाजवादी पार्टी के सभी बड़े नेताओं और उनकी रैलियों पर संकट के बादल छाने लगे हैं. फिलहाल हर किसी को इंतजार रहेगा कि अखिलेश यादव की रिपोर्ट क्या कहती है? वहीं, एक सवाल यह भी उठता है कि आखिर कोरोना के डेल्टा या ओमिक्रॉन, कौन से म्यूटेंट ने इस वक्त यूपी चुनावों पर डंक लगाया है?

फिलहाल डिंपल यादव और उनकी बेटी घर में आइसोलेशन में हैं और डिप्टी सीएमओ मिलिंद वर्धन ने खुद मां बेटी, दोनों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है.

इसे भी पढ़ें:

अखिलेश नहीं लड़ेंगे UP विधानसभा चुनाव, जानिए उन्होंने क्यों कहा ऐसा?

Leave a Reply

Your email address will not be published.

15 + 2 =

Related Articles

Back to top button