Lata Mangeshkar : लता मंगेशकर के यादगार नगमे…

मैं अगर बिछड़ भी जाऊं, कभी मेरा गम न करना, मेरा प्यार याद करके कभी आंख नम न करना…

सुषमाश्री

लता मंगेशकर यादगार नगमे: लता मंगेशकर के गानों में से कुछ खास का चुनाव करना आसान नहीं है. उनके गानों के बिना तो हम जीने की कल्पना भी नहीं कर सकते. सुख हो, दुख हो, प्रेम हो या विरह, पूजा पाठ हो या फिर देशभक्ति और जोश, हर तरह के गानों को अपने स्वर से सजाने वाली स्वर साम्राज्ञी, स्वर सरस्वती आज हमारे बीच नहीं रहीं. आइए, आज मैं अपने पसंदीदा गीतों में से कुछ आपके सामने पेश करती हूं…

नाम गुम जायेगा, चेहरा ये बदल जायेगा, मेरी आवाज ही पहचान है, गर याद रहे…

ऐ मेरे वतन के लोगों, तुम खूब लगा लो नारा, जब अंत समय आया तो कह गये कि अब चलते हैं…

अल्लाह तेरो नाम, ईश्वर तेरो नाम…

रंगीला रे…

इसे भी पढ़ें:

Lata Mangeshkar News Updates: स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर नहीं रहीं, देश-दुनिया दे रही श्रद्धांजलि

ओ पालन हारे, फिल्म : लगान

कारों की शौकीन ​थी लता दीदी

लता मंगेशकर के पास कारों का शानदार कलेक्शन था क्योंकि उन्हें अपने गैराज में बेहतरीन और स्टाइलिश कार रखने का शौक था. मंगेशकर ने काफी पहले एक Chevrolet खरीदी थी. उन्होंने यह कार इंदौर से खरीदी थी. उन्होंने उस कार को अपनी मां के नाम से खरीदा था. इसके बाद उनके गैराज में Buick कार आई. उनके पास Chrysler कार भी थी.

तेरे लिये हम हैं जिये…

यश चोपड़ा ने गिफ्ट में दी थी मर्सिडीज

लता दीदी को यश चोपड़ा ने गिफ्ट में मर्सिडीज कार दी थी. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया था, “दिवंगत यश चोपड़ा जी मुझे अपनी बहन मानते थे और काफी स्नेह देते थे. ‘वीरजारा’ के म्यूजिक की रिलीज के समय उन्होंने एक मर्सिडीज की चाबी मेरे हाथ में रख दी और बताया कि वह मुझे कार गिफ्ट कर रहे हैं. मेरे पास अब भी वह कार है.”

लता जी के देशभक्ति गाने

पिया तोसे नैना लागे रे…

तू जहां जहां चलेगा मेरा साया साथ होगा…

पिया तोसे नैना लागे रे…

रहें ना रहें हम…

मैं अगर बिछड़ भी जाऊं, कभी मेरा गम न करना, मेरा प्यार याद करके कभी आंख नम न करना…

Leave a Reply

Your email address will not be published.

three × four =

Related Articles

Back to top button