सरकार की नीतियों के खिलाफ हड़ताल को लेकर राज्य स्तरीय संयुक्त सम्मेलन
सम्मेलन में हिंद मजदूर सभा, सीटू, इंटक, एटक, टीयूसीसी, एक्टू, एआईयूटीयूसी, सेवा तथा ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन, नार्दन रेलवे मेंस यूनियन, भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संगठन, राज्य भंडारण निगम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, यूपी कोआपरेटिव फेडरेशन कर्मचारी सभा, यूपी न्यूज़ पेपर एंप्लॉइज यूनियन सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से केंद्रीय श्रम संगठनों से संबद्ध यूनियनों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
राज्य स्तरीय संयुक्त सम्मेलन
लखनऊ: केंद्र और प्रदेश सरकार की मजदूर विरोधी, किसान विरोधी और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी 24 और 25 फरवरी को एकदिवसीय हड़ताल को लेकर केंद्रीय श्रम संगठनों के आवाहन पर राज्य स्तरीय संयुक्त सम्मेलन आज उत्तर रेलवे 40 क्वार्टर कालोनी आलमबाग लखनऊ स्थित सभागार में आरंभ हुआ।
सम्मेलन में श्रमिक संगठनों का प्रस्ताव उमा शंकर मिश्र, महामंत्री हिंद मज़दूर सभा उत्तर प्रदेश ने प्रस्तुत किया, जिसका समर्थन एटक के राज्य महामंत्री चंद्रशेखर ने किया।
सम्मेलन में हिंद मजदूर सभा, सीटू, इंटक, एटक, टीयूसीसी, एक्टू, एआईयूटीयूसी, सेवा तथा ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन, नार्दन रेलवे मेंस यूनियन, भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संगठन, राज्य भंडारण निगम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, यूपी कोआपरेटिव फेडरेशन कर्मचारी सभा, यूपी न्यूज़ पेपर एंप्लॉइज यूनियन सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से केंद्रीय श्रम संगठनों से संबद्ध यूनियनों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
एन आर एम यू के सहायक महामंत्री, युवा एच एम एस के प्रदेश महामंत्री और साथी अरुण गोपाल मिश्र आज इस सम्मेलन को संबोधित कर चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: