बोलती हैं तस्वीरें: संगमनगरी प्रयागराज में अलग अंदाज में दिखे मोदी
यकीनन इससे उन महिलाओं के मन में मोदी का प्रभाव लंबे समय तक बना रहेगा, लेकिन हम यह नहीं भूल सकते कि मोदी यह सब यूपी के चुनाव में आधी आबादी यानि महिलाओं का साथ पाने के लिये कर रहे हैं। वरना इससे पहले तो उन्हें इनकी याद नहीं आई थी।
तस्वीरों में देखें प्रयागराज में मोदी का महिलाओं के साथ जुड़ने का प्रयास
आर्टिकल के अंत में सुनिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महिलाओं के बीच हुई पूरी बातचीत…
यकीनन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिये यह समय अपनी साख बचाने का आ चुका है।
सभी जानते हैं कि यूपी में अगर बीजेपी इस बार चुनाव हार जाती है तो इसका असर केंद्र की उनकी सत्ता पर भी पड़ेगा।
यही वजह है कि यूपी में पार्टी को जीत दिलाने का भार अब पूरी तरह से नरेंद्र मोदी के कंधों पर डाल दिया गया है।
खुद मोदी भी इसके लिये जीतोड़ कोशिश कर रहे हैं।
मंगलवार को पीएम मोदी महिलाओं के साथ संगमनगरी में बिल्कुल अलग अंदाज में दिखे।
लंबे समय तक वे महिलाओं के समूह के साथ बातचीत करते रहे।
फिर उनके बच्चों के साथ खेले।
जमकर एंज्वॉय किया।
यकीनन इससे उन महिलाओं के मन में मोदी का प्रभाव लंबे समय तक बना रहेगा।
लेकिन हम यह नहीं भूल सकते कि मोदी यह सब यूपी के चुनाव में आधी आबादी यानि महिलाओं का साथ पाने के लिये कर रहे हैं।
वरना इससे पहले तो उन्हें इनकी याद नहीं आई थी।
अब जबकि मोदी को यूपी की नैया डूबती दिख रही है, वे जीत की हर कोशिश कर लेना चाहते हैं।
तभी तो कोरोना संक्रमण का भय भी छोड़कर वे महिलाओं और बच्चों के बीच बिना मास्क के भी नजर आये।
उनके साथ बातें कीं।
उनके बच्चों को गोद में उठाया, चलाया, घुमाया, फिराया।
यानि साम दाम दंड भेद हर रणनीति अपनाकर वे इस चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित कर लेना चाहते हैं।
हालांकि, यह तो समय ही बतायेगा कि इसका कितना फायदा मोदी को यूपी चुनावों में मिल पायेगा।
VIDEO : सुनिये, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महिलाओं के बीच हुई पूरी बातचीत
इसे भी पढ़ें: