अर्नब गोस्वामी को हाईकोर्ट से अंतरिम राहत नहीं
एक इंटीरियर डिजाइनर की आत्महत्या के मामले में उकसाने के आरोप में न्यायिक हिरासत में बंद रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को मुंबई हाईकोर्ट ने आज अंतरिम जमानत नहीं दी। इससे अर्नब को अभी कम से कम एक दिन और जेल में रहना पड़ेगा।
अर्नब गोस्वामी को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने के क्या कारण रहे, जमानत नहीं मिलने से अर्नब पर क्या असर होगा, इस मसले पर वरिष्ठ पत्रकार राम दत्त त्रिपाठी और अम्बरीश कुमार के बीच एक परिचर्चा।
https://mediaswaraj.com/arnabs-problems-increased-police-detained/