अर्नब की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने लिया हिरासत में

अर्नब गोस्वामी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। मुंबई पुलिस ने उन्‍हें उनके घर से हिरासत में ले लिया हे। अर्नब ने मुंबई पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अर्नब का कहना है कि पुलिस ने उनके साथ-साथ घर के अन्‍य सदस्‍यों के साथ भी मारपीट की है। उन्‍होंने ने मुंबई पुलिस पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने सास-ससुर, बेटे और पत्नी के साथ मारपीट की। रिपब्लिक टीवी ने अर्नब के घर के लाइव फुटेज भी दिखाए जिसमें पुलिस और अर्नब के बीच झड़प होती दिख रही है। पुलिस ने अर्नब गोस्‍वामी को दो साल पुराने इंटीरियर डिजाइनर की अत्‍महत्‍या के मामले में गिरफ्तार किया है।
बता दें कि फर्जी टीआरपी मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने दो संदिग्धों के घरों की तलाशी ली है। इनके पास से तलाशी के बाद क्राइम ब्रांच को लैपटॉप, पेन ड्राइव और 13 लाख 20 हजार रुपये मिले हैं। पुलिस के मुताबिक रेड में मिली इन चीजों को वे फरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। इसी छापेमारी के बार अर्नब के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। शायद इस छापेमारी में पुलिस के हाथ कुछ अहम सुबूत लगे हैं।

Related Articles

Back to top button