16 August News Agenda : अफगानिस्तान में तालिबोनों का राज

आज 16 अगस्त , 2021 का दिन …. और बताते हैं कुछ खास खबरों के बारे में ….  

  • अफगानिस्तान में आज से तालिबोनों का राज चलेगा। प्रेसिडेनसियल पैलेस पर उनका कब्जा हो चुका है। सरकारी इमारतों पर धीरे धीरे वे कब्जा जमा रहे हैं।  
  • आज राहुल गाँधी केरल के वायनार में होंगे…. वहाँ उनके कई कार्यक्रम तय हैं। राहुल केरल में तीन दिन रूकेंगे।  
  • पश्चिम बंगाल की ममता सरकार आज पूरे राज्य में खेला होबे दिवस मनाएगी। 
  • स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया कोरोना के हालात की समीक्षा के लिए केरल जाएंगे। 
  • विदेश मंत्री एस जयशंकर आज चार दिवसीय यात्रा पर अमेरिका जाएंगे। वहां वे UNSC के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 
  • रेसलर विनेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती महासंघ से माफी मांग ली है।भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने विनेश को टोक्यो ओलंपिक में अनुशासनहीनता के तीन मामलों के लिए मंगलवार को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया था। विनेश के पास डब्ल्यूएफआई का जवाब देने के लिये 16 अगस्त तक का समय था। उन्होंने रविवार को अपना जवाब भारतीय कुश्ती महासंघ को दे दिया है। 
  • यूपी सरकार ने आज से आधी क्षमता के साथ सभी स्कूल खोलने का आदेश दिया है साथ ही कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों में पठन-पाठन प्रत्येक दशा में एक सितंबर से प्रारम्भ करने की तैयारी की जाए। 
  • डेढ़ साल बाद बिहार में आज से खुल रहे प्राइमरी और मिडल स्कूल। हर कक्षा में होंगे 50% छात्र।स्कूल में छात्रों का मास्क लगाना अनिवार्य। 
  • मेघालय में आज कर्फ्यू लगा दिया गया है । कल मेघालय मुख्यमंत्री आवास पर पेट्रोल बम फेंके गए थे।  

पंकज चौधरी  

TWITTER : @Panchobh  

Leave a Reply

Your email address will not be published.

three × 1 =

Related Articles

Back to top button