12 राज्यों में बर्ड फ्लू के प्रकोप की पुष्टि
भारत सरकार की आधिकारिक सूचना के अनुसार देश के 12 राज्यों में बर्ड फ्लू के प्रकोप की पुष्टि हो गयी है. एक विज्ञप्ति के अनुसार 23 जनवरी, 2021 तक मुर्गियों के लिए 9 राज्यों केरल, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, गुजरात, उत्तर प्रदेश और पंजाब में इस बीमारी की पुष्टि हुई. कौओं/ प्रवासी/ जंगली पक्षियों के लिए 12 राज्यों मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान, जम्मू व कश्मीर और पंजाब) में एविएन फ्लू (बर्ड फ्लू) के प्रकोप की पुष्टि हो गई है।
बहरहाल, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, लैंसडौन वन क्षेत्र तथा पौडी वन क्षेत्र से प्राप्त कौओं/कबूतर के नमूने; राजस्थान के श्रीगंगा नगर जिले से मिले कबूतर के नमूने; उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से प्राप्त कौओं तथा मोर के नमूने एविएन फ्लू के लिए नेगेटिव पाए गए हैं।
महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, उत्तर प्रदेश, गुजरात और उत्तराखंड तथा केरल के प्रभावित क्षेत्रों में नियंत्रण और रोकथाम की कार्रवाई (स्वच्छता और विसंक्रमण) की जा रही है।
उन किसानों को क्षतिपूर्ति का भुगतान किया जा रहा है जिनकी मुर्गियों, अंडों तथा पोल्ट्री फीड को कार्य योजना के अनुसार राज्य द्वारा नष्ट/निपटान किया जाता है। भारत सरकार का पशुपालन एवं डेयरी विभाग (डीएएचडी) अपनी एलएच एवं डीसी स्कीम के एएससीएडी घटक के तहत 50:50 साझा आधार पर राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों को फंड उपलब्ध कराता है।
सभी राज्य एविएन फ्लू पर तैयारी, नियंत्रण और रोकथाम के लिए संशोधित कार्य योजना, 2021 के आधार पर सभी राज्यों/संघ शासित क्षेत्रों द्वारा अपनाए गए नियंत्रण उपायों के संबंध में प्रतिदिन विभाग को सूचनाएं दे रहे हैं।
पशुपालन विभाग सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक हैंडल्स) सहित कई प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से एआई के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है।
कृपया ये भी देखें : https://food.ndtv.com/news/bird-flu-fssai-issues-10-point-guide-to-eat-egg-and-chicken-the-right-way-2356922