अपनी ही पार्टी के लिए स्वामी ने खोला मोर्चा, बोले- अमित मालवीय को हटाए पार्टी, नहीं तो…

भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी पार्टी का प्रचार करने वाले आई टी सेल के प्रमुख अमित मालवीय से बहुत नाराज़ हैं. 

 उन्होंने अपनी ही पार्टी की आईटी सेल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

आज बुधवार सुबह सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट  में  लिखा है कि, ‘अगर कल तक IT सेल चीफ अमित मालवीय को नहीं हटाया गया, इसका मतलब ये होगा कि पार्टी मुझे बचाना नहीं चाहती है.’

इसके पहले राज्यसभा सांसद ने बीते मंगलवार को ही अमित मालवीय के खिलाफ एक ट्वीट किया था.

उस दौरान भी उन्होंने बहुत कुछ कहा था.

अब आज उन्होंने सुबह यानी बुधवार को अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘अगर कल तक अमित मालवीय को बीजेपी आईटी सेल से नहीं हटाया गया, तो इसका मतलब पार्टी मुझे डिफेंड नहीं करना चाहती है.

ऐसे में अगर पार्टी में ऐसा कोई फोरम नहीं है जहां मैं अपनी राय रख सकूं तो मुझे ही खुद को डिफेंड करना होगा.’

By tomorrow If Malaviya is not removed from BJP IT cell (which is my five villages compromise proposal to Nadda) it means the party brass does not want to defend me.

Since there is no forum in the party where I can ask for cadre opinion, hence I will have to defend myself.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) September 9, 2020

 इससे पहले भी सुब्रमण्यम स्वामी ने बीते दिनों बीजेपी आईटी सेल की आलोचना की थी.

बीते दिनों उन्होंने एक ट्वीट किया था और उस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि, ‘बीजेपी की आईटी सेल दुष्ट हो चुकी है.

कुछ मेंबर फर्जी आईडी बनाकर मुझ पर हमला कर रहे हैं.

अगर मेरे प्रशंसक ऐसा करने पर उतरे तो उसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं रहूंगा.

जैसे मुझपर हमला करने के लिए बीजेपी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.’

वैसे यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बोला हो वह इसके पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं.

Related Articles

Back to top button