प्रणब दा नहीं रहे, आर्मी अस्पताल में निधन

राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नहीं रहे।  प्रणब दा का  एक संक्षिप्त बीमारी के बाद सोमवार शाम को आरआर हॉस्पिटल में निधन हो गया।
84 वर्षीय श्री प्रणव मुखर्जी का दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था!

बीते दिनों वे  कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उनकी सर्जरी भी हुई थी।

प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के निधन की जानकारी दी।

https://twitter.com/ABHIJIT_LS/status/1300407074560471041

अभिजीत मुखर्जी का ट्विट
अभिजीत मुखर्जी ने ट्विट कर दी प्रणब दा के निधन की सूचना
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है और श्रद्धांजलि अर्पित की है।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मोदी कैबिनेट के विभिन्न मंत्री शामिल हैं।

पक्ष-विपक्ष के तमाम नेता और विभिन्न अन्य क्षेत्रों के दिग्गजों के भी शोक संदेश लगातार आ रहे हैं।

35 वर्ष की उम्र में राज्यसभा के लिए चुने गये थे

प्रणब दा 35 वर्ष की आयु में पहली बार राज्यसभा के लिए चुने गये थे। उन्होंने कांग्रेस में रहते हुए लगभग पाँच दशक तक देश की सेवा की।

पूर्व राष्ट्रपति को नियम-कानूनों का विशद ज्ञान था। और वे सभी को बेहतरी के लिए विनम्रता से सुझाव देते थे।

गृह मंत्री, विदेश मंत्री, वित्त मंत्री रह चुके थे

राष्ट्रपति पद पर जाने से पहले प्रणब दा यूपीए सरकार में वित्त मंत्री और गृह मंत्री रह चुके थे। इससे पूर्व उन्होंने वाणिज्य मंत्री, विदेश मंत्री, परिवहन मंत्री जैसे पदों पर भी काम किया था।

प्रणब दा इंदिरा गांधी कैबिनेट में भी शामिल रह चुके थे और उस समय सरकार में उनकी हैसियत नंबर 2 की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

four × five =

Related Articles

Back to top button