नगर पंचायत अझुवा में कोरोना से निपटने की तैयारी

 

रमेश त्रिपाठी , अझुवा , कौशांबी से 

नगर पंचायत प्रशासन अझुवा द्वारा गरीब लोगों जैसे दिहाड़ी मजदूर,ठेले वाले,पटरी वाले,फेरी वाले,खोमचे वाले लोगों को शासन के निर्देशानुसार एक हजार रुपये की तत्कालिक आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु फार्म भरवाया गया।अधिशासी अधिकारी सूर्य प्रकाश ने बताया कि वार्डों मे सफाई कर्मियों को साफ-सफाई के लिए लगाया गया है जो नियमित रूप से साफ सफाई कर रहे हैं।आज कनवार बार्डर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा राहगीरों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु  लगाए गए कैम्प मे नगर पंचायत अझुवा द्वारा दवा का छिड़काव,फागिंग,चूने का छिड़काव,साफ-सफाई और प्रकाश की व्यवस्था आदि कार्य कराया गया।इसके अतिरिक्त टांडा रोड सहित नगर के कई और स्थानों पर सेनेटाइजेशन कराया गया।अभी वार्ड नंबर 7 बहुआ मे फागिंग करने के लिए मशीन भेजी गई है जिससे फागिंग का कार्य शुरू है।

राहगीरों के भोजन एवं जलपान की व्यवस्था को आगे आया व्यापार मंडल

 आज कनवार बार्डर पर लगाए गए स्वास्थ्य परीक्षण कैंप मे एस.डी.एम. सिराथू राजेश श्रीवास्तव,एस.ओ. सैनी प्रदीप कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी अझुवा सूर्य प्रकाश,चौकी प्रभारी अझुवा विजय कुशवाहा आदि अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं को संचालित कराने हेतु करन सिंह जिला महामंत्री भाजपा पि.मो. कौशांबी तथा राहगीरों को जलपान एवं भोजन आदि की व्यवस्था कराने मे गल्ला व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रहरि,राकेश केसरवानी सहित नगर के कई व्यापारी बंधुओं ने सराहनीय योगदान किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

1 × two =

Related Articles

Back to top button