डेविड वार्नर ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने IPL के पिछले 12 सीजन में 3 बार ऑरेंज कैप किया हासिल…

David Warner is the only player to get Orange Cap 3 times in last 12 seasons of IPL: डेविड वार्नर क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं और ये बात उन्होंने साबित भी की है। वार्नर आइपीएल के अपने पिछले पांच सीजन से लगातार 500 से ज्यादा रन बना रहे हैं और कमाल की बात ये है कि उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता हर साल दिखती है। यही नहीं रन बनाने की भूख उनकी खत्म नहीं हुई है और बैन की वजह से जब वो 2018 में नहीं खेल पाए थे तो अगले ही साल यानी 2019 में उन्होंने कमाल की वापसी करते हुए इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

 

आइपीएल में अब तक कुल 12 सीजन खेले जा चुके हैं और इन सीजन में तीन बार अगर किसी खिलाड़ी ने ऑरेंज कैप हासिल करने का गौरव हासिल किया है तो वो हैं सिर्फ और सिर्फ डेविड वार्नर। इस लीग में अब तक किसी भी खिलाड़ी ने तीन बार ऑरेंज कैप हासिल नहीं किया है। इस लीग में ऑरेंज कैप उस खिलाड़ी को दिया जाता है जो एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए। डेविड वार्नर ने साल 2015, 2017, 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाते हुए ये कैप हासिल किया था।

वैसे तो आइपीएल के 12 सीजन खेले जा चुके हैं, लेकिन वार्नर ने इस लीग में डेब्यू साल 2009 में किया था। वार्नर ने अब तक इस लीग के दस सीजन में हिस्सा लिया है और दस में से तीन बार उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए और ऑरेंज कैप हासिल किया ये अपने आप में कमाल है। वार्नर ने पहले सीजन यानी 2008 और फिर ग्यारहवें सीजन यानी 2018 में नहीं खेला था।

वार्नर ने साल 2015 में सबसे ज्यादा 562 रन, फिर साल 2017 में 641 रन और इसके बाद साल 2019 में सबसे ज्यादा यानी कुल 692 रन बनाए थे। उन्होंने दस सीजन में अब तक कुल 126 मैचों में 4706 रन बनाए थे। इसमें चार शतक भी शामिल है और उनका बेस्ट स्कोर 126 रन रहा है जो उन्होंने 2017 में बनाए थे। उनके नाम पर 44 अर्धशतक भी है। इस लीग में अब तक उन्होंने 458 चौके व 181 छक्के भी लगाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

11 − 4 =

Related Articles

Back to top button