गायिका कनिका कपूर को अस्पताल से छुट्टी
गायिका कनिका कपूर को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण से बीमार गायिका कनिका कपूर की नवीनतम यानि छठी जाँच रिपोर्ट निगेटिव नकारात्मक आयी है। संजय गांधी पी जी आई लखनऊ के प्रवक्ता ने पत्रकारों को बताया की उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
इससे पहले कनिका की रिपोर्ट पाजिटिव आयी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल के आसोलेशन वार्ड में रखा गया। कनिका लंदन से आयी थीं और यहाँ कई जलसों में शिरकत की थी। उनको कोरोना पाए जाने से शहर में हड़कम्प मच गया था। एहतियातन बहुत से लोगों को एकांतवास में जाना पड़ा।