उत्तर प्रदेश कांग्रेस नेता महोबा जाते हुए गिरफ़्तार, बाद में रिहा
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू और विधायक दल नेता आराधना मिश्रा मोना सोमवार को महोबा जाते हुए गिरफ्तार कर लिए गए. बाद में उन्हें रिहा किया गया.
कांग्रेस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस ने अजय लल्लू और आराधना मिश्रा मोना को किया घाटमपुर में गिरफ्तार किया.
ये कांग्रेस नेता महोबा के मृतक व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी के परिजनों से मिलने जा रहे थे.
एक पुलिस पर अधिकारी महोबा के व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की हत्या की साज़िश का आरोप है.
पुलिस अफ़सरों पर रंगदारी और प्रताड़ना का भी आरोप है.
सरकार ने इसी सिलसिले में महोबा के पुलिस कप्तान को निलम्बित कर जाँच बैठायी है.