दिल्ली से वापस घरों की ओर चले हज़ारों मज़दूर ग़ाज़ियाबाद सीमा पर फँसे
Workers Unity की फ़ेसबुक वाल से
यूपी गेट पहुंची हज़ारों मज़दूरों की भीड़, बारिश के बीच दिल्ली पुलिस ने वापस खदेड़ा
कोरना कर्फ्यू ने मज़दूर वर्ग के लिए एक अभूतपूर्व संकट खड़ा कर दिया है। दूर दराज़ इलाकों से पैदल चलकर आनंद विहार और यूपी गेट पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी तो पुलिस ने शाम सात बजे के बाद बॉर्डर सील कर दिया। देखिए मौके से Live.
Gepostet von Workers Unity am Freitag, 27. März 2020