मुख़्तार के होटल पर चला योगी सरकार का बुलडोजर
यूपी के मऊ से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के होटल गजल पर रविवार सुबह प्रशासन का बुलडोजर चला. लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार गजल होटल ढहा दिया गया. ये होटल मुख्तार की पत्नी और बेटे के नाम पर है.
होटल मालिकानों की अपील को किया खारिज
डीएम की अध्यक्षता वाले 8 सदस्यीय बोर्ड ने होटल मालिकानों की अपील को खारिज किया. 8 अक्टूबर को एसडीएम सदर ने ध्वस्तीकरण का नोटिस दिया था. रविवार सुबह एसपी सिटी और एडीएम के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई.
मुख्तार पक्ष गया हाई कोर्ट
एसडीएम के नोटिस पर मुख्तार अंसारी का पक्ष हाई कोर्ट गया था. हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को डीएम के समक्ष अपील करने का दिया निर्देश दिया था. अपील निरस्त होने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. शनिवार को ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि माफियाओं की संपत्ति पर गरीबों के मकान बनाएंगे.
कई संपत्तियों पर सरकार की नजर
बता दें कि यूपी सरकार की ओर से बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसा जा रहा है. मुख्तार अंसारी की अब तक कई संपत्तियों पर सरकार का बुलडोजर चल चुका है, इसके अलावा कई करीबियों की संपत्तियों पर भी सरकार की नजर है. कुछ वक्त पहले ही लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इस मामले में कानूनी राय लेना शुरू किया था. जिसके बाद मुख्तार अंसारी के करीबियों को नोटिस भेजा गया था.