भारतीय रेल अपने ट्रैक पर निजी ट्रेनें क्यों चलवाना चाहती है
बीबीसी के पूर्व संवाददाता राम दत्त त्रिपाठी की रेलवे नेता शिव गोपाल मिश्र की बातचीत
भारत सरकार ने सौ से अधिक नई ट्रेनें चलाने के लिए निजी क्षेत्र से प्रस्ताव मॉंगे हैं . इसे रेलवे के निजीकरण की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है . बीबीसी के पूर्व संवाददाता राम दत्त त्रिपाठी ने इस विषय पर ऑल इंडिया रेलवे नेम्स फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र से बात की . उनका कहना है कि इस साल के अंत तक डेडीकेटेड फ़्रेट कोरिडोर से जो जगह ख़ाली होगी उसके उपयोग की कोशिश है पर निजी उद्यमी पैसा नहीं लगायेंगे.