मुख्यमंत्री योगी रविवार को अयोध्या दौरे पर

(मीडिया स्वराज़ डेस्क )

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  कल रविवार 28 जून को अयोध्या के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री योगी दोपहर 12:00 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. 

संकेत हैं कि  पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री योगी सबसे पहले रामलला के साथ-साथ हनुमानगढ़ी का दर्शन करेंगे. 

मुख्यमंत्री इसके बाद अयोध्या में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लेंगे. 

उनके दौरे के मद्दे नज़र कमिश्नर एमपी अग्रवाल ने शनिवार को अयोध्या के विकास कार्यों का जायजा लिया है. कमिश्नर ने राम की पैड़ी पर जाकर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया, साथ ही अस्पतालों  के बारे में जिला अधिकारी अनुज कुमार झा के साथ वार्ता की. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टियों के साथ बैठकर राम मंदिर निर्माण की तैयारियों का भी जायजा लेंगे.

Related Articles

Back to top button