आनंदीबेन ने किया डॉ दीपक कोहली की पुस्तक ‘विज्ञान विमर्श’ का लोकार्पण

इस पुस्तक में नए भारत के निर्माण हेतु युवाओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे इलेक्ट्रिक वाहन, ड्रोन, किसानों को आत्मनिर्भर बनाता सफेद सोना, डिजिटल युग में विद्यमान चुनौतियां आदि महत्वपूर्ण विषयों को स्थान दिया गया है

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज दिनांक 11.02.2022 को राजभवन में उत्तर प्रदेश के सहकारिता विभाग के संयुक्त सचिव डॉ दीपक कोहली की पुस्तक “विज्ञान विमर्श” का लोकार्पण किया।

पुस्तक के लेखक डॉ दीपक कोहली ने बताया कि यह पुस्तक भारत की युवा पीढ़ी के लिए वरदान सिद्ध होगी, क्योंकि इसमें नए भारत के निर्माण हेतु युवाओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे इलेक्ट्रिक वाहन, ड्रोन, किसानों को आत्मनिर्भर बनाता सफेद सोना, डिजिटल युग में विद्यमान चुनौतियां आदि महत्वपूर्ण विषयों को स्थान दिया गया है।

इसे भी पढ़ें :

भाषा राष्ट्र का गौरव – राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

इसके अलावा पुस्तक में भारत सरकार की योजनाएं, कौशल विकास तथा स्टार्टअप के क्रम में ‘करियर’ शीर्षक से युवाओं को विज्ञान के विविध विषयों यथा- बायोटेक्नोलॉजी, नैनोटेक्नोलॉजी, एस्ट्रोनॉमी, फॉरेंसिक साइंस, क्लाउड कंप्यूटिंग, फोटोनिक्स आदि में करियर बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गई हैं।

इस अवसर पर अभिनव कोहली, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, कॉग्निजेंट, गोमती नगर, लखनऊ तथा अजय सिंह, संबद्ध संयुक्त सचिव कार्यालय आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

thirteen + 19 =

Related Articles

Back to top button