जानिये, बीजेपी में क्या होगी अपर्णा यादव की भूमिका?

अपर्णा यादव का बीजेपी में आना पार्टी को यूपी में कितना फायदा दिला पायेगा

भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने जिस तरह से लगातार झटके दिये, उससे भाजपा के शरीर पर लगे घावों पर एक मरहम की तरह काम कर गया समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव का बीजेपी में शामिल होना। हालांकि, अपर्णा यादव का बीजेपी में आना पार्टी को यूपी में कितना फायदा दिला पायेगा यह तो वक्त ही बतायेगा लेकिन इतना अवश्य है कि इससे जनता के बीच बीजेपी एक संदेश देने में कामयाब हो गई है कि सपा के शासनकाल में प्रदेश किस कदर बदहाल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की कितनी ही बार तारीफ कर चुकीं अपर्णा यादव को लेकर पहले भी कई बार यह अटकलें लगाई जाती रही हैं कि वे बीजेपी ज्वॉइन कर सकती हैं। हालांकि, इससे पहले कई बार उन्होंने इन अटकलों पर विराम लगा दिया। यही नहीं, एक ही जगह उत्तराखंड से होने के कारण अपर्णा योगी आदित्यनाथ को भाई मानती रही हैं और समय समय पर उनकी भी तारीफ करती रही हैं।

अपर्णा यादव के बीजेपी ज्वॉइन करने पर वरिष्ठ पत्रकार रामदत्त त्रिपाठी, कुमार भवेश चंद्र और ब्रजेश शुक्ला की चर्चा को सु​नते हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published.

9 − 8 =

Related Articles

Back to top button