बीजेपी में बगावत की तैयारी दो साल पहले से चल रही थी – ओमप्रकाश राजभर का खुलासा
बीजेपी में बगावत पर ओपी राजभर ने अंदर की बात बतायी
बीते कई दिनों से बीजेपी में जो बगावत दिख रही है, उसकी तैयारी आज नहीं बल्कि पिछले दो साल से की जा रही थी। लेकिन सभी को इंतजार था आचारसंहिता लागू होने का, क्योंकि इसके बाद प्रदेश की योगी सरकार पार्टी छोड़कर जाने वालों पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर पायेगी, यह स्पष्ट था। दरअसल, आज बीजेपी छोड़ रहे मंत्रियों और नेताओं ने दो साल पहले ही सोच लिया था कि योगी सरकार के खिलाफ जाने पर वे किसी न किसी केस या मुकदमे में फंसाकर हमें अंदर करवा सकती है। ऐसे में जरूरत इस बात की है कि फिलहाल हम शांत रहें और सही समय आने पर पाला बदलें। आचारसंहिता लागू होने के बाद वो सही समय आ गया जब हमें बीजेपी छोड़ने का भय नहीं था। और यही वजह रही कि हमने बीजेपी छोड़ी।, कहना है सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर का।
राजभर ने मायावती के इस चुनाव में शांत रहने के पीछे भी बीजेपी का भय ही बताया। राजभर ने यूपी की राजनीति में मच रही हलचल पर और भी काफी कुछ खुलकर कहा।
सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के साथ वरिष्ठ संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी की पूरी बातचीत सुनने के लिये वीडियो पर क्लिक करें…