UP Election 2022 : अखिलेश का साथ देने पहुंचीं ममता बनर्जी, करेंगी साझा प्रेस कांफ्रेंस
उत्तर प्रदेश पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अखिलेश यादव ने लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचकर किया स्वागत।
उत्तर प्रदेश की राजनीति अब एक नया मोड़ लेने लगी है. कल शाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी यूपी चुनाव में अखिलेश यादव का साथ देने पहुंचीं.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खुद एयरपोर्ट पहुंचकर ममता बनर्जी का स्वागत किया. इस दौरान उनके साथ पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे.
एयरपोर्ट से निकलकर ममता बनर्जी सीधे हजरतगंज स्थित लेवाना सुइट्स पहुंचीं, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगी. आज मंगलवार को ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचेंगी. जहां सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता करेंगी. इसके अलावा वर्चुअल रैली में भी हिस्सा लेंगी.
ममता बनर्जी ने कहा, मैं वाराणसी भी जाऊंगी और शिव मंदिर में दीया जलाऊंगी. मैं जानती हूं कि वाराणसी प्रधानमंत्री का लोकसभा क्षेत्र है, लेकिन कोई भी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं. मैं चाहती हूं कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत हो.
ममता बनर्जी ने पंजाब में आगामी लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ने का ऐलान किया.