UPElection2022 : उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव की हलचल 1 फरवरी

आईपीएस राजेश्वर सिंह ने लिया वीआरएस

UPELection2022 Latest News: उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचल जोरों पर है. हर रोज कुछ न कुछ नई घटनायें यहां हो रही हैं, जिनके बारे में जानना हमारे लिये जरूरी हो जाता है. कम शब्दों में आप यूपी की सभी नई राजनीतिक घटनाओं से रूबरू होते रहें, इसलिये ​फटाफट पढिये ये खबरें…

गौ सेवक व पत्रकार ने किया आत्मदाह का प्रयास

मंगलवार को उन्नाव कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन के दौरान गौ सेवक व पत्रकार अखिलेश अवस्थी ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया. अखिलेश ने गौशालाओं की दुर्दशा और गायों की मौत पर सवाल उठाते हुए सत्तारूढ़ सांसद-विधायक पर आरोप लगाया. मौके पर पहुंचे सदर कोतवाल ने अखिलेश अवस्थी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

इटावा जनपद से निर्दलीय प्रत्याशी

सपा, भाजपा और बसपा के अलावा कुछ निर्दलीय प्रत्याशी भी इस बार यूपी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इटावा जनपद से एक ज्योतिषाचार्य मनोज कुमार गुप्ता ने नामांकन दाखिल किया है। उनका कहना है कि जनता इन दलों से त्रस्त है इसलिये उन्हें जीत अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि उनकी कुंडली में इस बार विधायक बनने का योग है, उसे देखने के बाद ही उन्होंने चुनाव में उतरने का निर्णय लिया। धोती और लाल रंग की जड़ी हुई शेरवानी के साथ गले में मोतियों की माला पहनकर उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया।

आईपीएस राजेश्वर सिंह ने लिया वीआरएस

प्रवर्तन निदेशालय के संयुक्त निदेशक रहे राजेश्वर सिंह का वीआरएस सोमवार को स्वीकार हो गया। अब वे राजनीति में अपनी किस्मत आजमाएंगे। जल्द ही वह भाजपा में शामिल होंगे और सुल्तानपुर सदर या लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हो सकते हैं। बता दें कि राजेश्वर सिंह का अभी 11 साल का कार्यकाल बचा था।

राजेश्वर सिंह 1996 में पीपीएस अधिकारी चुने गए थे। सीओ के पद पर रहते उनकी छवि एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की बनी। इसके बाद 2009 में वे ईडी में चले गए। उनके परिवार और रिश्तेदारों में कई अधिकारी हैं। पत्नी लक्ष्मी सिंह लखनऊ रेंज की आईजी हैं। बहनोई राजीव कृष्ण एडीजी आगरा जोन हैं। एक और बहनोई वाईपी सिंह आईपीएस रहे, उन्होंने भी वीआरएस लिया था। एक भाई और एक बहन आयकर में अधिकारी हैं।

पांचवे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी चुनाव के पांचवे चरण के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है। अयोध्या समेत 11 जिलों की 60 विधानसभा सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी। आठ फरवरी तक नामांकन का मौका रहेगा। 11 फरवरी तक नाम वापसी का मौका रहेगा। इन सभी 60 सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होना है। इस चरण में अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, बाराबंकी, श्रावस्ती, बहराइच, गोंडा, प्रयागराज, चित्रकूट भी शामिल है।

केशव मौर्य का सपा पर निशाना

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। केशव ने ट्वीट कर कहा कि मैनपुरी सपा का गढ़ नहीं है, बल्कि भाजपा का किला है। केशव ने लिखा, ‘मैनपुरी सपा का गढ़ नहीं, भाजपा का किला है। यहां कमल खिलेगा साइकिल पंचर होगी।’

सुभासपा का नया चुनावी वादा

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने नया चुनावी वादा किया है। कहा कि अगर उनकी और सपा गठबंधन की सरकार आती है तो स्नातक तक की शिक्षा सभी को मुफ्त मिलेगी। राजभर ने कहा, शिक्षा व्यवस्था की बदहाली से कोई भी समाज कोई भी देश कोई भी प्रदेश तरक्की नहीं कर सकता। इसलिए सुभासपा का संकल्प है कि स्नाकोत्तर तक की शिक्षा निःशुल्क होगी एवं सभी को गुणवत्तापूर्ण एक समान शिक्षा दी जाएगी।’

सीएम योगी ने मौनी अमावस्या की बधाई दी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार की सुबह चार बजे ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए। चार बजकर दो मिनट पर उन्होंने आज का पहला ट्वीट किया। इसमें उन्होंने मौनी अमावस्या की बधाई दी। सीएम योगी ने लिखा, ‘लोक आस्था के पावन पर्व मौनी अमावस्या की समस्त श्रद्धालुओं व प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! भगवान सूर्य के आशीष से सभी के अंतस में तप, बल और ऊर्जा का संचार हो।’

Leave a Reply

Your email address will not be published.

seven − five =

Related Articles

Back to top button