UP Election 2022: सपा ने जारी की बाराबंकी से उम्मीदवारों की एक और सूची, जानें किसे मिला टिकट

। अभी-अभी खबर आ रही है कि सपा ने बाराबंकी से अपने तीन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में बाराबंकी में कुर्सी विधानसभा सीट से बेनी प्रसाद वर्मा के पुत्र......

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही हैं। अभी-अभी खबर आ रही है कि सपा ने बाराबंकी से अपने तीन उम्मीदवारों की लिस्ट(सपा बाराबंकी उम्मीदवार) जारी की है। इस लिस्ट में बाराबंकी में कुर्सी विधानसभा सीट से बेनी प्रसाद वर्मा के पुत्र और पूर्व मंत्री राकेश वर्मा को उतारा है, तो वहीं रामनगर विधानसभा सीट से फरीद महमूद किदवई को मैदाम में उतारा है। जबकि दरियाबाद से पूर्व मंत्री अरविंद सिंप गोप को उम्मीदवार घोषित किया है।

Source: Social Media

समाजवादी पार्टी ने बीते सोमवार को 159 प्रत्याशियों की सूची जारी की जिसमें सामाजिक समीकरण पर पूरा ध्यान दिया है। सूची में पिछड़ों पर दांव लगाया है, वहीं एमवाई (यादव-मुस्लिम) फैक्टर का भी ध्यान रखा है। पार्टी ने जेल में बंद आजम खां को रामपुर और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां को स्वार से मैदान में उतारा है। इसके अलावा भाजपा से आने वाले विधायकों को भी टिकट दिया गया है, जबकि कुछ विधायकों की सीट बदली गई है।

बताते चले कि यूपी विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा, और 10 मार्च को चुनावी परिणाम घोषित भी कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

eight − 3 =

Related Articles

Back to top button