UP Election 2022: कांग्रेस, सपा और भाजपा के मेनिफेस्टो में क्या क्या चुनावी वायदे, जानें…

जनता का वोट अपने पाले में डलवाने के लिये सभी पार्टियों ने कई लोकलुभावने वायदे किये हैं.

उत्तर प्रदेश में सभी पार्टियों ने अपना अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया है. जनता का वोट अपने पाले में डलवाने के लिये सभी पार्टियों ने कई लोकलुभावने वायदे किये हैं. इनमें से कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने क्या क्या चुनावी वायदे किये, आइये डालते हैं एक नजर…

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जारी किया यूपी कांग्रेस का उन्नति विधान.

कांग्रेस पार्टी का मानना है कि उत्तर प्रदेश की जनता एक ऐसी सरकार की हकदार है जो उनकी प्रगति और भलाई को अपने एजेंडे के केंद्र में रखे. प्रदेश की जनता को एक ऐसी राजनीतिक व्यवस्था चाहिए जो उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सके.

यूपी कांग्रेस का उन्नति विधान इसका रास्ता तैयार करेगा: प्रियंका गांधी

यूपी कांग्रेस का उन्नति विधान

हमारी प्रतिज्ञाएँ हैं कि

किसानों का क़र्ज़ माफ़

बिजली बिल हाफ़, कोरोना काल का बकाया साफ़

गन्ने का दाम 400रु/क्विंटल, गेहूं-धान 2500रु/क्विंटल

कोरोना की आर्थिक मार दूर करने के लिए हर परिवार को 25,000

कोई भी हो बीमारी, 10 लाख तक मुफ़्त होगा इलाज सरकारी

महिलाओं को 40% टिकट

लड़कियों को स्मार्ट फ़ोन और स्कूटी

हर साल 3 गैस सिलेंडर मुफ़्त

महिलाओं को मुफ़्त बस यात्रा

आशा-आंगनबाड़ी बहनों को 10,000रु मानदेय

वृद्धा-विधवा पेंशन: 1000रु

नए सरकारी नौकरियों में 40% नौकरियाँ लड़कियों को

आवारा पशुओं से फसल नुक़सान की भरपाई: प्रति एकड़ 3000रु मुआवज़ा

गोधन न्याय योजना: 2रु/ किलो गोबर ख़रीदा जाएगा

छोटे और मझोले उद्योग:

MSMEs के traditional clusters को develop किया जाएगा: Bronze, Leather…

श्रमिक और कर्मचारी:

Outsourcing बंद और संविदाकर्मियों का phase wise नियमतिकरण

सफ़ाई कर्मियों को नियमित किया जाएगा: नियमतिकरण से उनको सम्मानजनक मानदेय व अन्य सुविधाओं के लाभ मिलेगा

रसोईया का मानदेय: 5000रु/माह

शहरी विकास:

झुग्गीवासियों को भूमि अधिकार दिया जाएगा: झुग्गी वाली ज़मीन आपके नाम

ग्रामीण विकास

ग्राम प्रधान का वेतन: 6000रु/माह

चौकीदारों का वेतन: 5000रु/माह

सेहत:

स्वास्थ्य सेवाओं के बजट में 5% की बढ़ोत्तरी

कोरोना के दौरान जान गँवाने वाले कोविड योद्धाओं को 50 लाख रु का मुआवज़ा

शिक्षक:

शिक्षकों के ख़ाली कुल 2 लाख पदों को भरा जाएगा

एड हॉक शिक्षकों और शिक्षमित्रों का अनुभव व सेवा के अनुसार नियमतिकरण

सामाजिक न्याय:

अनुसूचित जाति के छात्रों व अनुसूचित जनजाति के छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ़्त शिक्षा

Most Backward Castes के लिए आरक्षण Sub Quota

निषादों को नदियों के संसाधनों पर अधिकार

दिव्यांग:

दिव्यांग पेंशन: 3000रु/माह

संस्कृति:

प्रयागराज और वाराणसी में माँ गंगा को समर्पित उत्सव

भगवान परशुराम जयंती पर अवकाश

पुलिस:

महिला पुलिसकर्मियों को उनके गृह जनपद में पोस्टिंग की अनुमति

रिटायर्ड सैन्यकर्मी:

पूर्व सैनिकों के लिए एक विधानपरिषद की सीट

समाजवादी पार्टी के मैनिफेस्टो में देखें क्या क्या…

SP Manifesto 2022: यूपी में सपा सरकार बनी तो क्या-क्या मिलेगा मुफ्त

SP Manifesto 2022: यूपी में सपा सरकार बनी तो क्या-क्या मिलेगा मुफ्त

ये हैं अखिलेश यादव के 22 वायदे : समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है. 22 के लिए सपा ने 22 संकल्प का ऐलान करते हुए किसानों से लेकर नौजवानों तक के लिए कई बड़े और लुभावने वादे किए हैं. एक तरफ जहां किसानों को 2024 तक कर्ज मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है तो अखिलेश यादव ने कहा है कि यदि उनकी सरकार बनती है तो 12वीं वास स्टूडेंट्स को मुफ्त लैपटॉप दिया जाएगा. मुफ्त बिजली के साथ वाई-फाई जैसे वादे भी किए गए हैं.

सपा के वचन पत्र में दो पहिया वाहन मालिकों को हर महीने एक लीटर पेट्रोल मुफ्त देने और किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिजनों को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने और सांड़ की टक्कर से मरने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने जैसी तमाम लोकलुभावन घोषणाएं शामिल हैं. अखिलेश ने पार्टी कार्यालय में घोषणा पत्र के मुख्य वादों का जिक्र करते हुए बताया कि सपा सरकार बनने पर किसानों की सभी फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदी जाएंगी. साथ ही गन्ना की खरीद का भुगतान 15 दिन में किया जाएगा. भाजपा की तर्ज पर सपा ने भी किसान कल्याण पर जोर देते हुए 10 हजार करोड़ रुपए के अलग कोष के रूप में ‘फार्मर रिवॉल्विंग फंड’ बनाने की घोषणा की. इस कोष का इस्तेमाल किसानों को चार साल के भीतर कर्जमुक्त बनाने में किया जाएगा.

अखिलेश यादव ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए सपा सरकार बनने पर बालिका शक्षिा पर जोर दिया जाएगा. इसके लिए लड़कियों को ‘केजी से लेकर पीजी’ तक की शक्षिा पूरी तरह से मुफ्त दी जाएगी. सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. साथ ही गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले ‘बीपीएल परिवारों’ को साल में 2 सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे. साथ ही समान कार्य के लिये समान वेतन के आधार पर महिलाओं को पुरुषों के समान वेतन मिलेगा.

सुरक्षा व्यवस्था के मामले में सपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के सभी गांव और कस्बे सीसीटीवी कैमरों की सुरक्षा निगरानी में एक साल के भीतर आ जायेंगे. साथ ही सभी गांवों में फ्री वाईफाई कवरेज मिलेगा. इसके अलावा सपा सरकार बनने पर गृह कर और संपत्ति कर को युक्तिसंगत बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि नौकरी पेशा लोगों की सामाजिक सुरक्षा सुनश्चिति करने के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा. सपा प्रमुख ने कहा कि गरीबों को भोजन देने के लिये समाजवादी थाली योजना शुरू की जाएगी. इसके तहत 10 रुपये में सभी को भोजन मिलेगा.

अखिलेश यादव ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं हर महीने 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त मिलेगी. इस पर सालाना 12 हजार करोड़ रुपये का अतिरक्ति व्यय होगा. अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनश्चिति होगी. शिक्षा क्षेत्र की घोषणाओं का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा 12वीं पास छात्रों को मिलेंगे लैपटॉप. स्कूलों में अंग्रेजी शिक्षा पर जोर दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश को 2027 तक 100 फीसदी साक्षर बनाया जाएगा. हर मंडल में एक सैनिक स्कूल बनाया जाएगा. हर जिले में एक मॉडल स्कूल बनाएंगे. पर्यावरण शक्षिा को सभी स्तर पर अनिवार्य बनाया जाएगा.

स्वास्थ्य के क्षेत्र की मुख्य घोषणाओं का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र का बजट तीन गुना करेंगे. साथ ही प्रदेश के सभी 18 मंडलों में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनेंगे. इनमें पांच सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ग्रामीण क्षेत्रों में बनेंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस सुधार के लिए सपा सरकार बनने पर उप्र पुलिस में महिलाओं को 33 प्रतिशत प्रतिनिधत्वि दिया जायेगा. अखिलेश ने कहा कि पुलिसकर्मियों को उनके गृह जनपद के पास ही तैनाती करने की मांग पूरी करेंगे. साथ ही पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन अवकाश देने के अलावा उनके जर्जर आवास की जगह नए आवासीय भवन बनाए जाएंगे.

रोजगार सृजन के बारे में सपा के चुनावी वादों के बारे में अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में लगभग 11 लाख सरकारी पद रिक्त हैं, इन्हें पांच साल के भीतर भरा जाएगा. साथ ही पुलिस विभाग में भी खाली पड़े पदों को भरने के लिए सालों से लंबित भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नदी, बड़े जलाशयों और जंगल आदि हरित क्षेत्रों की सुरक्षा के लिये ‘ग्रीन फोर्स’ बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इन सभी उपायों से सपा सरकार कुल 22 लाख नौकरियां देगी.

बीजेपी के घोषणा पत्र में क्या क्या चुनावी वायदे…

BJP UP Manifesto: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी मेनिफेस्टो

BJP UP Manifesto: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र को लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 नाम दिया है. पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम योगी के साथ बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया.

अमित शाह ने कहा कि ये सिर्फ घोषणापत्र नही है, ये संकल्पपत्र है, उत्तरप्रदेश को नए भविष्य की ओर ले जाने का संकल्पपत्र है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष यही घोषणा पत्र लहराते हुए पूछते हैं कि कितने पूरे हुए? मैं उनको बता देना चाहता हूं कि 212 संकल्प पूरे हुए.

बीजेपी के घोषणापत्र के अन्य बड़े ऐलान – 

  • सभी 18 मंडलों में एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन यूनिट स्थापित करेंगे
  • मेरठ में कोतवाल धन सिंह गुर्जर अत्याधुनिक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर
  • लव जेहाद पर 10 साल की जेल और 1 साल का जुर्माना 
  • मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर और बहराइच में एंटी-टेररिस्ट कमांडो सेंटर बनाएंगे
  • प्रत्येक पुलिस स्टेशन में साइबर हेल्प डेस्क
  •  5 विश्व स्तरीय एक्जीबिशन और अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर बनाएंगे
  • 3 अत्याधुनिक डाटा सेंटर पार्क
  • कानपुर में मेगा लेदर पार्क
  • 10 लाख रोजगार और स्वरोजगार के मौके दिए जाएंगे
  • बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नत योजना
  • वाराणसी, मिर्जापुर और चित्रकूट में रोप-वे सेवा
  • 2000 नई बसों के माध्यम से सभी गांवों में बस की सुविधा
  • पूरे प्रदेश में अन्नपूर्णा कैंटिन
  • काशी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, झांसी और प्रयागराज में मेट्रो
  • मछुआरा समुदाय के लिए नदियों के पास लाइफ गार्ड की नियुक्ति
  • राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की स्थापना
  • ईडब्लूएस कल्याण बोर्ड का गठन
  • सभी निर्माण श्रमिकों को मुफ्त जीवन बीमा
  • दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों का पेंशन 1500 रुपये प्रतिमाह
  • महर्षि वाल्मीकि का चित्रकूट में, संत रविदास का बनारस में, निषादराज गुह्रा का श्रृंग्वेरपुर में और डॉ भीम राव अम्बेडकर की स्मृति में सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना

रोजगार, स्वास्थ्य पर बीजेपी के घोषणापत्र में क्या

  • हर परिवार में कम से कम एक रोजगार या स्वरोजगार का अवसर देंगे
  • प्रदेश की सभी विभागीय रिक्तियां भरने के लिए प्रतिबद्ध
  • प्रतियोगी परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग
  • 2 करोड़ टैबलेट या स्मार्टफोन बांटेंगे
  • प्रत्येक ग्राम पंचायत में जिम व खेल मैदान
  • लाइफ सपोर्ट से लैस एंबुलेंस की संख्या दोगुना करेंगे
  • प्रत्येक जिले में डायलिसिस केंद्र
  • MBBS की सीटें दोगुना
  • 6000 डॉक्टर और 10 हजार पैरा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति

बीजेपी के घोषणापत्र में किसानों के लिए क्या

  • किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली
  • 5 हजार करोड़ की लागत से कृषि सिंचाई योजना
  • 25 हजार करोड़ की लगात से सरदार पटेल एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन
  • आलू, टमाटर, प्याज जैसी सभी फसलों का न्यूनतम मूल्य देने के लिए 1 हजार करोड़
  • गन्ना किसानों को 14 दिन के अंदर भुगतान, देरी होने पर ब्याज सहित भुगतान
  • निषादराज बोट सब्सिडी योजना

बीजेपी के घोषणापत्र में महिलाओं के लिए क्या

  • कॉलेज जाने वाली हर महिला को मुफ्त स्कूटी
  • उज्जवला के सभी लाभार्थी को होली और दीपावली में 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर
  • कन्या सुमंगला योजना को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार
  • गरीब परिवार की बेटियों के विवाह के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद
  • मिशन पिंक टॉयलेट के लिए 1000 करोड़
  • हर विधवा और निराश्रित महिला को 1500 रुपये प्रति माह का पेंशन
  • 3 नई महिला बटालियन
  • सभी सार्वजनिक स्थानों और शैक्षणिक संस्थानों में CCTV कैमरे और 3000 पिंक पुलिस बूथ
  • 5 हजार करोड़ की लागत से अवन्ति बाई लोधी स्वयं सहायता समूह मिशन की शुरुआत
  • UPPSC समेत सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दोगुनी
  • 1 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1 लाख रुपय तक का न्यूनतम दर पर लोन – 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा
  • महिला एथलीटों को 5 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद

बीजेपी के घोषणापत्र में छात्रों के लिए क्या

  • हर मंडल में एक यूनिवर्सिटी
  • अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी, आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव यूनिवर्सिटी, सहारनपुर में मां शाकुम्भरी देवी यूनिवर्सिटी, लखनऊ में यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ पुलिस एंड फॉरेंसिक साइंस, अयोध्या में आयुष शैक्षिणक संस्थान, गोरखपुर में गुरु गोरक्षनाथ आयुष यूनिवर्सिटी, प्रयागराज में डॉ. राजेंद्र प्रसाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्टस यूनिवर्सिटी का काम पूरा करेंगे

– बीजेपी का घोषणा पत्र जारी होने के बाद योगी बोले कि यह 25 करोड़ लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाला पत्र है. 5 साल पहले भी हमने पीएम मोदी के नेतृत्व में संकल्प पत्र रखा था. उन संकल्पों को मंत्र बनाकर जो कहा था वो करके दिखाया. जो आगे बोलेंगे उनको भी करके दिखाएंगे. योगी ने कहा कि अब यूपी में धूम-धड़ाके के साथ कांवड़ यात्रा निकलती है. सुरक्षा-कानून व्यवस्था को भी ठीक किया गया है. योगी बोले कि डबल इंजन की सरकार में ​​​​हर एक किसान, गरीब, महिलाओं को बिना भेदभाव के लाभ देने की कोशिश हुई.

– घोषणापत्र के साथ-साथ बीजेपी ने ‘कर के दिखाया है’ नाम से नया चुनावी गाना भी लॉन्च किया. इसमें करके दिखाएगी, बीजेपी आएगी लाइन भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

fourteen + 12 =

Related Articles

Back to top button