उदित नारायण ने गाया सीएम योगी पर गाना
प्रसिद्ध बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर उदित नारायण ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर एक गीत गाकर सबका मन मोह लिया।
गायक उदित एक बैठक में शामिल होने आये थे जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे थे।
इस बैठक में मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और अन्य अधिकारी भी शामिल थे।
उदित ने इस बैठक में लगान फिल्म का गीत ऐ मितवा-ऐ मितवा, हमको क्या डर है रे – इस गीत में योगी का नाम जोड़ कर गाया।
इस पर मुख्यमंत्री समेत बैठक में सभी लोगों ने ताली बजाकर सम्मान प्रकट किया।
आप भी सुनें बैठक में उदित नारायण का यह गीत
https://www.youtube.com/watch?v=3w3Se3OGGSQ&feature=youtu.be