कृषि विज्ञान केंद्र में हुई फल उत्पादकों की बैठक
उत्पादकों ने फल उत्पादन और उसके मार्केटिंग में आने वाली परेशानियों को दूर करने पर विस्तृत चर्चा किया।
आज दिनांक 6 फरवरी को उधम सिंह नगर, रामपुर और नैनीताल के प्रमुख फल उत्पादकों की बैठक कर्नल प्रमोद शर्मा की अध्यक्षता और अरुण भक्कू के संचालन में कृषि विज्ञान केंद्र में संपन्न हुई।
उत्पादकों ने फल उत्पादन और उसके मार्केटिंग में आने वाली परेशानियों को दूर करने पर विस्तृत चर्चा किया। फलों में अत्यधिक मात्रा में केमिकल्स और पेस्टीसाइड्स के ज्यादा इस्तेमाल पर चर्चा हुई।
सभी प्रतिनिधियों ने एक मत से निम्न लिखित प्रस्ताव पारित किए.
- फल उत्पादक संगठित हो के अपने उत्पादित फलों का खुद उपभक्ताओं के पास मार्केटिन करेंगे.
- फलों के पेड़ों में केमिकल और पेस्टीसाइड्स की कमी करेंगे जिससे फल दूषित न हो।
- गन्ने के शीरे से बनने वाली इथेनाल और शराब की आमदनी का एक हिस्सा गन्ना उत्पादकों को भी मिलना चाहिए।
मीटिंग में भाग लेने वाले उत्पादक भगवंत सिंह, उमेश अग्रवाल, योगेश जिंदल, सुभाष गुप्ता, विंग कमांडर एके सिंह, कमांडर परगट सिंह इत्यादि थे।
अगली बैठक मार्च के पहले हफ्ते में निर्धारित हुई है।