फलदार और छायाकार पेड़ लगाने की ज़रूरत
लखनऊ: 06 जुलाई, 2020.
रविवार को वृक्षारोपण अभियान में आकांक्षा समिति ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.आकांक्षा समिति ने वन एवं वन्य जीव विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित वृक्षारोपण किया . समिति की समस्त सदस्यों एवं महिलाओं द्वारा फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण किया गया।
आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अर्चना तिवारी जामुन का पेड़ लगाया . उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अधिक से अधिक संख्या में फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह का एक दिन वृक्षारोपण के लिए समर्पित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति अधिक समय तक जीवित और स्वस्थ्य रहना चाहता है तो प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवनकाल में अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए.
उन्होंने कहा कि वृक्ष पृथ्वी को सिर्फ हरा-भरा ही नहीं बनाते हैं बल्कि जल संरक्षण तथा वायु प्रदूषण को कम करने में भी अपना विशेष योगदान प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर आकंाक्षा समिति की अन्य सदस्याएं-श्रीमती ऊषा शर्मा, अर्चना कुमार, विनीता कुमार एंव वन विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
———-