दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह, जिसे देखकर दंग रह जाते हैं लोग
नई दिल्ली: दुनिया में ऐसी बहुत सी खूबसूरत जगहें हैं, जो मन को मोह लेती हैं. इन जगहों को देखने और यहां समय बिताने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. इन जगहों पर जाकर आपको खूबसूरती तो देखने को मिलती ही है, साथ ही कई जगहों पर इतिहास से भी रूबरू होने का मौका मिलता है. कई जगहें तो ऐसी भी हैं, जहां का नजारा देखने के बाद ऐसा लगता है जैसे हम कोई फिल्म देख रहे हों. वाकई इन जगहों की खूबसूरती किसी जन्नत से कम नहीं है. आइए जानते हैं दुनिया की कुछ ऐसी ही खूबसूरत जगहों के बारे में…
रेनबो माउंटेन
चीन में वैसे तो घूमने लायक बहुत ही जगहें हैं, उन्हीं में से एक है यहां का रेनबो माउंटेन. यह जगह झांग्ये डांक्सिया जियोलॉजिकल पार्क का हिस्सा है. यहां मौजूद रंग-बिरंगे पहाड़ों को देखकर ऐसा लगता है जैसे हम कोई पेंटिंग देख रहे हैं. प्राकृतिक रूप से बने इस खूबसूरत पहाड़ों को देखने के लिए दुनियाभर से लोग चीन आते हैं.
नॉसवांस्टाइन कैसल
यह जर्मनी का नॉसवांस्टाइन कैसल है, जिसका निर्माण 19वीं सदी में शुरू हुआ था, लेकिन इसका निर्माण कार्य कभी पूरी ही नहीं हो पाया. बवेरिया के राजा किंग लूडविज द्वितीय ने वर्ष 1864 में इस खूबसूरत महल को बनाने का आदेश दिया था. इसके लिए उन्होंने काफी कर्ज भी लिया था. हालांकि बाद में उनकी मौत हो गई और महल का निर्माण कार्य रूक गया, लेकिन यह अभी भी देखने में बहुत खूबसूरत लगता है.
प्राचीन शहर बैगान
यह म्यांमार का एक प्राचीन शहर बैगान है, जो नौवीं से 13वीं शताब्दी तक पगोन साम्राज्य की राजधानी था. यहां चार हजार से अधिक बौद्ध मंदिर, पगोडा और मठ बने हुए हैं, जिनमें से 3800 से अधिक मंदिर और पगोडा के अवशेष आज भी मौजूद हैं. यह जगह दुनियाभर के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. इस जगह को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया गया है.
दुनिया की सबसे बड़ी गुफा
यह गुफा वियतनाम में है, जिसे दुनिया की सबसे बड़ी गुफा माना जाता है. इस गुफा का नाम है हैंग सोन डूंग, जो नौ किलोमीटर लंबी, 200 मीटर चौड़ी और 150 मीटर ऊंची है. लाखों साल पुरानी इस गुफा के अंदर पेड़-पौधों से लेकर जंगल, बादल और नदी तक सबकुछ हैं. इसकी खोज साल 1991 में की गई थी. यह जगह इतनी डरावनी लगती है कि ज्यादातर लोग यहां जाने की हिम्मत भी नहीं करते.