चौंकाने वाला है धनुष और ऐश्वर्या के 15 साल के बेटे यात्रा का ये जवाब…

यात्रा के एक जवाब ने हर मां बाप को सोचने के लिये मजबूर कर दिया है

साउथ के सुपरस्टार धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत के तलाक (Dhanush Aishwarya Divorce) की खबर ने पिछले हफ्ते सबको चौंका दिया था. लेकिन इससे कहीं ज्यादा चौंकाने वाला है (15 Years old Son YATRA intelligent answer) 15 साल के उनके बड़े यात्रा का एक जवाब, जिसने आज हर किसी को सोचने के लिये मजबूर कर दिया है.

दरअसल, यात्रा हमेशा से ही बेहद इंटेलिजेंट हैं, खासकर उनके जवाब किसी को भी चौंका देते हैं. खुद धनुष और ऐश्वर्या इस बारे में पहले कई बार मीडिया में भी बता चुके हैं. लेकिन इस बार यात्रा के एक जवाब ने हर मां बाप को सोचने के लिये मजबूर कर दिया है कि आखिर अलग होते हुये वे अपने बच्चों को लेकर क्या सोचते हैं?

हुआ यूं कि धनुष और ऐश्वर्या के अलग होने के फैसले के बाद परिवार के एक सदस्य ने यात्रा से पूछा कि जब मम्मी पापा अलग हो जायेंगे तो आप किनके साथ रहना पसंद करेंगे? तब यात्रा ने उस सवाल का जवाब कुछ इस तरह घुमाकर दिया… यात्रा ने कहा, उनका जवाब वही होगा जो खुद धनुष और रजनीकांत देंगे, यदि उनसे यही सवाल किया जाये.

यात्रा के इस जवाब ने सबका मुंह बंद कर दिया और फिर किसी ने उससे कोई दूसरा सवाल नहीं किया. बता दें कि यात्रा के छोटे भाई लिंगा की उम्र 11 साल है और दोनों में बेहद प्यार और लगाव है.

इसे भी पढ़ें:

Dhanush And Aishwarya Divorce: साउथ सुपरस्टार धनुष और ऐश्वर्या हुए अलग

बता दें कि जब से धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत के अलग होने की खबर मीडिया में आई है, तभी से न केवल उनके चाहने वाले दुखी हैं बल्कि उनके परिवार वाले भी चाहते हैं कि दोनों अपना फैसला बदल लें. इस मामले में धनुष के पिता कस्तूरी राजा, जो कि तमिल फिल्म निर्माता भी हैं, ने तो यह भी कह दिया था कि ये तलाक नहीं बल्कि पारिवारिक झगड़ा है.

18 साल पुराने इस रिश्ते को बचाने के लिये धनुष के पिता के साथ साथ ऐश्वर्या के पिता और साउथ में भगवान माने जाने वाले थलाइवा रजनीकांत ने भी बहुत कोशिश की. उन्होंने बेटी को बार बार ये शादी बचाने की सलाह दी है. दामाद धनुष से भी इस बारे में बात की, लेकिन अब तक ऐसी कोई खबर नहीं आई कि दोनों ने अपना फैसला बदल लिया हो.

बता दें कि धनुष जहां साउथ के चर्चित अभिनेता हैं वहीं ऐश्वर्या निर्माता निर्देशक हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

1 + 14 =

Related Articles

Back to top button