राकेश टिकैत समेत सभी किसानों की गांव वापसी पर स्वागत की तैयारियों में जुटा पूरा सिसौली गांव
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का सिसौली गांव अपने नेता के स्वागत के लिए जोश के साथ तैयारियों में जुटा है। इसके लिए सिसौली में भारतीय किसान यूनियन के भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
मुजफ्फरनगर: कृषि कानूनों की वापसी और बाकायदा भारत सरकार के लेटर हेड पर किसानों की मांगों को मानने को लेकर लगाई गई मुहर ने आखिरकार लगभग एक साल से चल रहे किसान आंदोलन को खत्म कर दिया है। सभी किसान अपने अपने घरों को लौटने की तैयारी कर चुके हैं। किसान नेता अपने घरों की ओर रवाना हो चले हैं।
किसान आंदोलन का मुख्य चेहरा रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी अब अपने घर वापस लौटने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। वहीं, दूसरी ओर टिकैत के स्वागत के लिए उनके गांव, सिसौली में भव्य तैयारियां की जा रही हैं।
सिसौली में किसान भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का सिसौली गांव अपने नेता के स्वागत के लिए जोश के साथ तैयारियों में जुटा है। इसके लिए सिसौली में भारतीय किसान यूनियन के भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया है। राकेश टिकैत की 383 दिन बाद ऐतिहासिक घर वापसी को भाकियू ने सिसौली में मंगलवार को पंचायत का आयोजन किया, जहां लड्डू तैयार किए जा रहे थे। सिसौली में किसान भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
383 दिन बाद वापस लौट रहे हैं राकेश टिकैत
किसान इस अवसर को ऐतिहासिक बनाना चाहते हैं। इसके लिए सर्व खाप मुख्यालय सौरम व भाकियू मुख्यालय सिसौली में बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है। 383 दिन बाद राकेश टिकैत सहित सभी किसान, आंदोलन की सफलता के बाद घर वापसी कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें:
जगह-जगह हो रही है उनके स्वागत की तैयारियां
भाकियू नेता धर्मेंद्र मलिक के मुताबिक, बुधवार को हवन के बाद 9 बजे चौधरी राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर से रवाना होकर मोदीनगर, मेरठ, दौराला टोल प्लाजा, मंसूरपुर होते हुए सौरम व सिसौली पहुचेंगे। गाज़ियाबाद के दुहाई से ही जगह-जगह स्वागत की तैयारियां हो रही हैं। गाजीपुर से सिसौली तक सैकड़ों जगह स्वागत और भंडारे/लंगर की तैयारी पूरी हो चुकी है।