मुख्यमंत्री योगी ने श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की प्रगति देखी

कोरोना के चलते दो महीने से काम बंद था

(मीडिया स्वराज़ डेस्क )
लखनऊ: 08 जून, 2020
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद वाराणसी भ्रमण के दौरान श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर shri Kashi Vishwnath Corridor  की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। धर्मार्थ कार्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर नीलकंठ तिवारी तथा मण्डलायुक्त श्री दीपक अग्रवाल ने कॉरिडोर की  प्रगति के सम्बन्ध में मानचित्र के माध्यम से विस्तार से अवगत कराया।
कोरोना वायरस लॉक डाउन के चलते पिछले दो महीने से काम बंद था. 
 मुख्यमंत्री जी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में गर्भ गृह के बाहर से ही बाबा का दर्शन कर ऑनलाइन पूजा का उद्घाटन किया।
एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अब देश-विदेश के लोग पूजा-अर्चना ऑनलाइन कर सकेंगे। 
काशी विश्वनाथ कोरिडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसके बन्ने से तीर्थयात्री संकरी गलियों के बजाय सीधे गंगा घाट से मंदिर आ सकेंगे. यह रास्ता बनाने के लिए सरकार ने मंदिर परिसर के आस पास बड़ी संख्या में में मकान ख़रीद कर उन्हें ध्वस्त किया. इस प्रक्रिया में बहुत से  सैकड़ों साल पुराने मंदिर निकले.  
प्रोजेक्ट की लागत लगभग आठ सौ करोड़ बतायी जाती है. इसे अगले साल तक पूरा करने की योजना है. 

Related Articles

Back to top button